(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(51) 'रानी केतकी की कहानी' के रचयिता हैं-

(A)वृन्दावन लाल वर्मा
(B)किशोरी लाल गोस्वामी
(C)माधव रावे सप्रे
(D)इंशा अल्ला खाँ
Answer- (D)

(52) 'शिव शंभु के चिट्ठे' से संबंधित रचनाकार हैं-

(A)बाबू तोता राम
(B)केशव राम भट्ट
(C)अम्बिका दत्त व्यास
(D)बाल मुकुन्द गुप्त
Answer- (D)

(53) 'रसिक प्रिया' के रचयिता हैं-

(A)मलूक दास
(B)बिहारी लाल
(C)दादू दयाल
(D) केशव दास
Answer- (D)

(54) 'कुटज' के रचयिता हैं-

(A)शांति प्रिय द्विवेदी
(B)हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C)कुबेरनाथ राय
(D)विद्या निवास मिश्र
Answer- (B)

(55) 'आँसू' (काव्य) के रचनाकार हैं-

(A)सुमित्रानंदन पंत
(B)सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(C)जयशंकर प्रसाद
(D) मैथलीशरण गुप्त
Answer- (C)

(56) चन्दन विष व्याप्त नहीं, लिपटे रहत भुजंग-
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)सूरदास
(B)कबीर
(C)बिहारी
(D)रहीम
Answer- (D)

(57)अमिय हलाहल, मदभरे, सेत स्याम, रतनार।
जियत, मरत, झुकि-झुकि परत जेहि चितवत इक बार।।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)आलम
(B)रसलीन
(C)बिहारी
(D)मतिराम
Answer- (B)

(58) जब-जब होय धर्म की हानी, बाढ़ै असुर अधम अभिमानी।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)रसखान
(B)तुलसी
(C)बिहारी
(D)कबीर
Answer- (B)

(59) परसित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)रसखान
(B)तुलसी
(C)बिहारी
(D)मीरा
Answer- (B)

(60) रक्त है ? या है नसों में क्षद्र पानी,
जाँच कर तू सीस दे देकर जवानी।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)माखनलाल चतुर्वेदी
(B)रामधारी सिंह 'दिनकर'
(C)बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
(D)सुभद्रा कुमारी चौहान
Answer- (A)